बिग बॉस 13 के घर में नए साल का जश्न अच्छी तरह से मना और अब यह नया साल इन घरवालों के लिए कैसा रहेगा, यह बताने के लिए जानेमाने एस्ट्रोलॉजर प्रेम ज्योतिष पहुंचे । बिग बॉस के घर में पहुंचकर उन्होंने एक-एक घरवाले का भविष्य बताया और सलाह भी दी कि उन्हें क्या करना चाहिए क्या नहीं। सिद्धार्थ शुक्ल और रश्मि देसाई बारे में जो उन्होंने कहा वह जानना दिलचस्प है ..